Sunday, November 21, 2021

मिस्र में मिला सूर्य मंदिर

 


*🔊मिस्र में एक 4,500 वर्ष पुराना सूर्य मंदिर जमीन से निकाला गया है। माना जाता है कि प्राचीन मिस्र में वहां के पिरामिड काल के राजाओं ने सूर्य की उपासना को प्रचलित करने के उद्देश्य से अनेक सूर्य मंदिर बनवाए थे।* 


*🔰पुरातत्वविदों ने ऐसे लगभग 6 सूर्य मंदिरों की खोज की है, लेकिन अभी तक एक मंदिर के अवशेष खुदाई से प्राप्त हुए हैं।*


*🔰लेकिन इससे यह तो तय है कि प्राचीन काल में मिस्र के लोग सूर्य देव और सनातन संस्कृति की उपासना करते थे।*


 *सनातन संस्कृति 🙏🧡🚩*

No comments:

Post a Comment