Wednesday, October 6, 2021

सनातन संस्कृति को पहचानें



 *🛕क्या आप जानते हैं,दुनिया की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा (कांस्य) भारत में नहीं, बल्कि थाईलैंड में है🛕*


*🔶 गणेशजी की सबसे ऊंची मूर्ति की चर्चा करें तो आप सोचेंगे कि ऐसी मूर्ति भारत में ही होगी और वो भी महाराष्ट्र में होगी, जो गणपति पूजा का सबसे बड़ा केन्द्र है लेकिन मूर्ति थाइलैंड के ख्लॉन्ग ख्वेन शहर में बनाई गई है।*


*🔶 मूर्ति कों कांस्य का बनाया गया हैं जो कि लगभग 39 मीटर(129 फीट) ऊंची है। थाइलैंड में जिन 4 फलों को पवित्र कार्यों में रखा जाता है, वो सभी फल गणेश जी के हाथों में रखे गए हैं, जिनमें से एक है कटहल, दूसरा आम, तीसरा गन्ना और चौथा केला, आम को इस क्षेत्र का प्रतीक फल माना जाता है जो समृद्धि का प्रतीक भी है।*


*🔶 मूर्ति के सर पर कमल का फूल और उसके बीच में ‘ॐ’ बनाया गया है। इस मूर्ति को कांसे के 854 अलग अलग हिस्सों से मिलाकर बनाया गया है। इस मूर्ति समेत पूरे पार्क को बनाने में 2008 से लेकर 2012 तक 4 साल का समय लगा।*

No comments:

Post a Comment