Wednesday, October 20, 2021

वीरभद्र मन्दिर, लेपाक्षी




 *👆🏻🛕अपने सामर्थ्य को पहचानो🛕👇🏻*


*🛕 वीरभद्र मंदिर, लेपाक्षी(आंध्र प्रदेश)*


*🔶हमारे देश में रहस्‍यों से भरे मंदिरों की कमी नहीं है। ऐसा ही लेपाक्षी मंदिर है दक्षिण भारत में ज‍िसके रहस्‍य को सुलझाने में ब्रिटिशर्स भी हार गए। यह मंदिर पुरातन काल से आज तक लोगों के लिए उत्‍सुकता का व‍िषय है। बता दें क‍ि यह मंदिर भगवान शिव, भगवान व‍िष्‍णु और भगवान विरभद्र को समर्पित है।*


*🔶आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्‍थापित लेपाक्षी मंदिर 70 खंभों पर खड़ा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि मंदिर का एक खंभा भूमि को छूता ही नहीं है। बल्कि हवा में झूलता रहता है। यही कारण है कि इस मंदिर को हैंगिंग टेंपल के नाम से भी जाना जाता है।*


*🔶मंदिर के न‍िर्माण को लेकर अलग-अलग मत हैं। इस धाम में स्थित एक स्वयंभू शिवलिंग भी है जिसे शिव का रौद्रअवतार यानी वीरभद्र अवतार माना जाता है। जानकारी के अनुसार यह श‍िवलिंग 15वीं शताब्दी तक खुले आसमान के नीचे विराजमान था। लेकिन 1538 में दो भाइयों विरुपन्ना और वीरन्ना ने मंदिर का न‍िर्माण क‍िया था जो की विजयनगर राजा के यहां काम करते थे।*


*🔊सनातन की सभ्यता,कला, ज्ञान,सामर्थ्य आदि के कारण भारत विश्व गुरु था किन्तु हिन्दुओ के अहंकार,जातिवाद, लालच एंव कायरता के चलते ना केवल हजार साल ग़ुलाम रहा अपितु पुनः अब विनाश की और अग्रसर हो रहा है*


*🔊समय की मांग पहचान समय रहते जातिवाद, मत/भाषा/क्षेत्र का भेद ,स्वार्थ एवं कायरता छोड़ जागो हिन्दुओ*

*अन्यथा ना राष्ट्र,धर्म का अस्तित्व बचेगा ना तुम्हारे प्राण ना बहन बेटियों की आन*

No comments:

Post a Comment